विनायक चतुर्थी पर इन मंत्रों का करें जाप, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त



माह में दो बार चतुर्थी तिथि (कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष) आती है. बता दें कि कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी और शुक्ल पक्ष में आने वाली चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं. नवंबर महीने के अंत में आने वाली चतुर्थी विनायक चतुर्थी है. इस साल ये 27 नवंबर को मनाई जाएगी. ऐसे में लोगों को विनायक चतुर्थी का शुभ मुहूर्त और मंत्रों के बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि विनायक चतुर्थी का शुभ मुहूर्त और मंत्र क्या हैं.
विनायक चतुर्थी 2022 शुभ मुहूर्त

शुक्ल पक्ष की विनायक चतुर्थी तिथि शुरू – 26 नवंबर (शनिवार) समय – शाम 07:28 मिनट पर शुरू
विनायक चतुर्थी तिथि समाप्त – 27 नवंबर (रविवार) शाम समय – 04:25 मिनट
विनायक चतुर्थी अभिजीत मुहूर्त – सुबह 11ः35 मिनट से दोपहर 12ः17 मिनट तक
Vinayaka Chaturthi 2022 मंत्रॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात।।
ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरू गणेश।
ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा।
ॐ हस्ति पिशाचि लिखे स्वाहा
ॐ हुं गं ग्लौं हरिद्रा गणपत्ये वरद वरद सर्वजन हृदये स्तम्भय स्वाहा।। ।। ॐ ग्लौं गं गणपतये नमः।।
ॐ वक्रतुंडाय हुम्‌
ॐ हस्ति पिशाचि लिखे स्वाहा
गं क्षिप्रप्रसादनाय नम:

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने