एमएनएनआईटी ने बनाई भारत की पहली मानव रहित कार



प्रयागराज में मोतीलाल लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों द्वारा बनाई गई चालक रहित कार को पेश किया गया। इसका उद्घाटन माइक्रोसाफ्ट कंपनी के एशिया चीफ अहमद मजहरी ने किया। यह कार 12 बजकर 50 मिनट पर चली और 10 मीटर आगे खड़े एक अवरोध के सामने जाकर रुक गई। इस कार ने सीधी रेखा में 30 मीटर का सफर तय किया और दूसरे अवरोध के सामने नहीं रुकी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने