15 लाख की ठगी, महिला ने कही चौंकाने वाली बात



नई दिल्ली: एक शख्स ने खुद को सेना का जवान बताकर बुजुर्ग महिला से 15 लाख रूपये की ठगी की. उसने महिला को भावनाओं के जाल में फंसाकर कई महीने तक 15 से 80 हजार रूपये ऐंठे. जिसके चलते महिला कर्ज में डूब गई और मानसिक रोग का शिकार हो गई. हालांकि, जब महिला को उसकी सच्चाई का पता चला तो उसने ऐसा रिएक्शन दिया, जिसे देख ठगी करने वाला शख्स हैरान रह गया. शख्स ने खुद इस बात का खुलासा 'द मिरर' से बातचीत में किया है. इस शख्स का नाम क्रिस बामीबेली है. वह नाइजीरिया के एक विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहा था. लेकिन पैसे कमाने की चाहत में उसने ठगी करना शुरू कर दिया. इसके लिए उसने डेटिंग ऐप्स का सहारा लिया. क्रिस डेटिंग ऐप्स पर अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी आदि देशों की सिंगल वुमन को टारगेट करता था. उन्हें अपने जाल में फंसाता और फिर पैसे ऐंठ कर गायब हो जाता. इसी कड़ी में उसने लौरा नाम की अमेरिकी बुजुर्ग महिला को भी अपना शिकार बनाया. क्रिस ने खुद को अमेरिकी सैनिक बताकर लौरा का भरोसा जीता. क्रिस ने इसके लिए सोशल मीडिया से किसी दूसरे सैनिक की फोटोज चुराईं और उन्हें अपनी प्रोफ़ाइल में इस्तेमाल किया. उसने लौरा को अपनी तमाम दिक्कतों के बारे में बताया. जब उसे यकीन हो गया तो अपने खाते में लौरा से करीब 15 लाख रुपये किश्तों मे मंगवा लिए.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने