लोकसभा के 4 सांसदों के बाद अब राज्यसभा के 19 विपक्षी सांसदों को किया गया निलंबित



नई दिल्ली: लोकसभा के 4 सांसदों के खिलाफ कार्रवाई के एक दिन बाद मंगलवार को राज्यसभा में विपक्षी दलों के 19 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. इन सांसदों को संसद का सत्र बाधित करने के आरोप में इस हफ्ते के बचे हुए दिन तक के लिए राज्यसभा से निलंबित किया गया है. सांसदों के निलंबन पर सफाई देते हुए केंद्रीय वाणिज्य मंत्री और राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा है कि विपक्षी सांसदों को राज्यसभा से निलंबित करने का निर्णय भारी मन से लेना पड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि निलंबित सांसद सभापति की अपीलों की अनदेखी करते रहे. गोयल ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ठीक होने और संसद में लौटने के बाद सरकार महंगाई पर बहस के लिए तैयार है.

इन राज्यसभा सांसदों को किया गया निलंबित
सुष्मिता देव, तृणमूल कांग्रेस
मौसम नूर, तृणमूल कांग्रेस
शांता छेत्री, तृणमूल कांग्रेस
डोला सेन, तृणमूल कांग्रेस
शांतनु सेन, तृणमूल कांग्रेस
अभिरंजन बिस्वर, तृणमूल कांग्रेस
मोहम्मद नदीमुल हक, तृणमूल कांग्रेस
एम हमाम अब्दुल्ला, DMK
बी लिंगैया यादव, तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS)
ए.ए. रहीम, माकपा
रविहंद्र वाद्दीराजू, टीआरएस
एस कल्याणसुंदरम, डीएमके
आर गिररंजन, डीएमके
एनआर एलंगो, डीएमके
वी शिवदासन, माकपा
एम षणमुगम, द्रमुक
दामोदर राव दिवाकोंडा, टीआरएस
संदोश कुमार पी, भाकपा
कनिमोझी एनवीएन सोमू, डीएमके

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने