रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की सेना में ‘अग्निपथ' भर्ती योजना की घोषणा



रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सेना में ‘अग्निपथ' नाम की नयी भर्ती योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अग्निपथ भर्ती योजना क्रांतिकारी पहल है। अग्निपथ योजना के तहत, भारतीय युवाओं को सशस्त्र बलों में 'अग्निवीर' के रूप में सेवा करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अग्निपथ योजना लायी गयी है। इस मौके पर नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत महिलाओं को भी सशस्त्र सेनाओं में शामिल किया जाएगा। वहीं सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने बताया कि अग्निपथ योजना का उद्देश्य सशस्त्र बलों में भर्ती में आमूल-चूल परिवर्तन लाना है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने