बड़ी कार्रवाई: शातिर बदमाश राघव भूषण उर्फ मोन्टी सोलंकी के अवैध निर्माण को ढहाया - sach ki dunia, India's top news portal Get Latest News. Hindi Samachar

Breaking

बड़ी कार्रवाई: शातिर बदमाश राघव भूषण उर्फ मोन्टी सोलंकी के अवैध निर्माण को ढहाया

 



जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही

सच की दुनिया :शातिर बदमाश राघव भूषण उर्फ मोन्टी सोलंकी जिसके विरूद्ध 2 हत्या, 2 हत्या का प्रयास सहित अवैध वसूली, बलवा कर मारपीट, आर्म्स एक्ट, छेडछाड आदि के 14 प्रकरण दर्ज हैैं, के द्वारा 10 लाख रूपये की लागत से निर्मित अवैध निमार्ण को जमींदोज करते हुये लगभग 3600 वर्ग फुट शासकीय भूमि कीमती 30 लाख रूपये  की कराई गयी कब्जा मुक्त

मध्य प्रदेश  शासन द्वारा राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

 

               इसी क्रम में आज दिनांक 14-5-2022 को कलेक्टर जबलपुर डॉ. इलैयाराजा टी. (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) तथा नगर निगम कमिश्नर श्री आशीष वशिष्ठ (भा.प्र.से.) के मार्गदर्शन में   राघव भूषण उर्फ मोन्टी सोलंकी पिता लक्ष्मण सोलंकी उम्र 33 वर्ष निवासी संजय नगर कालानी रांझी का एक  शातिर अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके विरूद्ध  2 हत्या, 2 हत्या का प्रयास सहित अवैध वसूली, बलवा कर मारपीट, आर्म्स एक्ट छेडछाड आदि के 14 प्रकरण थाना रांझी, सिविललाइन, अधारताल, मदनमहल, बरेला में  दर्ज हैैं के द्वारा  थाना रांझी  अन्तर्गत ग्राम मोहनिया स्थित खसरा नम्बर 276 के रकबा 3600 वर्गफुट शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रूपये है पर 10 लाख रूपये की लागत से निमार्ण कर अवैध कब्जा कर रखा था केा जमींदोज करते हुये   कब्जा मुक्त कराया गया है।

             विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान   नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति, तहसीलदार रांझी श्री श्यामनंदन चंदेले , नायब तहसीलदार, श्रीमति आकांक्षा चौरसिया, थाना प्रभारी रांझी श्री विजय सिंह परस्ते, थाना प्रभारी घमापुर श्री जी.आर. चंद्रवंशी हमराह स्टाफ के तथा थाना खमरिया का बल एवं पटवारी श्री रूपेश ताम्रकार तथा नगर निगम  अतिक्रमण दस्ता प्रभारी श्री सागर बोरकर नगर निगम के अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें