जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही.....क्रिकेट सट्‌टा किंग सतीश सनपाल के कब्जे पर चला बुलडोजर



सच की दुनिया : ओपन वैब पर दुबई से एक्सचेंज के माध्यम से घर बैठे ऑन लाईन सट्टा खिलवाने वाले सटोरिये सतीश सनपाल के द्वारा आदर्श नगर गोरखपुर में स्वयं के मकान से लगी  6000 वर्गफुट शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमती 4 करोड 50 लाख है पर अवैध कब्जा कर 50 लाख रूपये की लागत से बाउड्रीवाल एवं  ओपन शेड  जिसमें बेशकीमती पत्थर लगे हुये हैं, का निमार्ण कर  अवैध कब्जा कर रखा था केा जमींदोज करते हुये कराया गया कब्जा मुक्त

 

             मध्य प्रदेश  शासन द्वारा राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

               इसी क्रम में आज दिनांक 16-5-2022 को कलेक्टर जबलपुर डॉ. इलैयाराजा टी. (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) तथा नगर निगम कमिश्नर श्री आशीष वशिष्ठ (भा.प्र.से.) के मार्गदर्शन में ओपन वैब पर दुबई से एक्सचेंज के माध्यम से घर बैठे ऑन लाईन सट्टा खिलवाने वाले सटोरिये सतीश सनपाल पिता रामचंद्र सनपाल उम्र 37 वर्ष निवासी आदर्श नगर रामपुर गोरखपुर जिसके विरूद्ध थाना गोरखपुर, गढा एवं मदनमहल में आई.टी.एक्ट एवं सट्टा तथा मारपीट के 3 प्रकरण पंजीबद्ध हैं, के द्वारा थाना गोरखपुर  अन्तर्गत आदर्श नगर में स्वयं के मकान से लगी हुई 6000 वर्गफुट शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड 50 लाख रूपये है पर 50 लाख रूपये की लागत से बाउड्रीवाल एवं  ओपन शेड  जिसमें बेशकीमती पत्थर लगे हुये हैं, का निमार्ण कर  अवैध कब्जा कर रखा था केा जमींदोज करते हुये कब्जा मुक्त कराया गया है।

                    उल्लेखनीय है कि सतीश सनपाल के द्वारा दुबई से ओपन वैब के द्वारा सेट स्पोर्ट्स, मुम्बई एक्सचेंज, सेट कैसीनो, के माध्यम से सभी प्रकार के खेलों का सट्टा पूरे भारत में बुकियों के माध्यम से ऑन लाईन खिलवाया जाता है, जिसकी पेमेंट अधिक्तर ऑन लाईन बेनामी फर्मो के खातों में खेल के पूर्व डिपाजिट करायी जाती है। जिसकी जांच सायबर एक्सपर्ट टीम के द्वारा की जा रही है।

             विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान  एसडीएम अधारताल श्री ओम नमः शिवाय अरजरिया, एसडीएम श्रीमति दिव्या अवस्थी, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री आलोक शर्मा, तहसीलदार गोरखपुर श्री अनूप श्रीवास्तव , नायब तहसीलदार श्री राजेन्द्र शुक्ला,  थाना प्रभारी केंट श्री विजय तिवारी तथा थाना गोरखपुर एवं संजीवनी नगर, तथा रक्षित केंन्द्र का अतिरिक्त बल  एवं नगर निगम  अतिक्रमण दस्ता प्रभारी श्री सागर बोरकर नगर निगम के अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने