पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता की हत्या के बाद बीरभूम जिले (Birbhum violence) में 10 लोगों को जिंदा जलाए जाने के बाद अब भी हिंसा नहीं रुकी है. नदिया जिले में एक टीएमसी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं हुगली जिले के तारकेश्वर क्षेत्र से टीएमसी की महिला पार्षद रूपा सरकार को कार से कुचलने का प्रयास किया गया है. इस घटना में पार्षद बुरी तरह घायल हो गई हैं जिनका गंभीर स्थिति में अस्पताल में इलाजा कराया जा रहा है. इससे पहले बीरभूम के रामपुर हाट में टीएमसी पंचायत नेता भादू शेख की हत्या कर दी गई थी.
23 आरोपी हुए गिरफ्तार
बीरभूम में हुए हिंसा के बाद टीएमसी की किरकिरी हो रही है. सभी विपक्षी पार्टियां ममता सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच राज्य में हिंसा के आरोपी 23 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं बागुटी गांव में पीड़ित परिवार अपने घरों को छोड़कर पलायन कर रहे है. इस घटना में बच्चे व महिलाएं समेत कुल 10 लोगों की मौत हो गई थी.
सुप्रीम कोर्ट ने मांगा स्टेट्स रिपोर्ट
रामपुरहाट में हुए हिंसा मामले पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए ममता सरकार से दोपहर 2 बजे तक स्टेट्स रिपोर्ट मांगी है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले पर शोक जताते हुए कहा कि मैं पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसक वारदात पर दुख व्यक्त करता हूं. अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं आशा करता हूं कि राज्य सरकार, बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को जरूर सजा दिलवाएगी.