Kim Jong Un : सीने पर बैठकर काटा था फूफा का सिर, बुआ के साथ 9 साल बाद नजर आया किम जोंग उन.....

तानाशाह किम जोंग उन अपने फूफा की हत्‍या करने के 9 साल बाद पहली बार अपनी बुआ के साथ नजर आया है। किम जोंग उन ने अपने फूफा की सिर काटकर हत्‍या कर दी थी। किम के साथ उसकी पत्‍नी री सोल जू भी नजर आईं।

हाइलाइट्स
किम जोंग उन करीब 9 साल बाद अपनी बुआ के साथ सार्वजनिक रूप से दिखाई दिया है
किम क्‍योंग हुई तानाशाह किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल की बहन हैं
किम ने राजद्रोह के आरोप में अपने फूफा की साल 2013 में गला काटकर हत्‍या कर दी थी
योंगयांग

उत्‍तर कोरिया का क्रूर तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) करीब 9 साल बाद अपनी बेहद प्रभावशाली बुआ किम क्‍योंग के साथ सार्वजनिक रूप से दिखाई दिया है। किम क्‍योंग हुई तानाशाह किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल की बहन हैं और साल 2020 में अंतिम बार सार्वजनिक रूप से दिखाई दी थीं। किम जोंग उन ने राजद्रोह के आरोप में अपने फूफा जांग सांग थायक की साल 2013 में गला काटकर हत्‍या कर दी थी। इसके बाद किम क्‍योंग हुई लाइम लाइट से दूर रहती थीं।

किम क्‍योंग हुई पूर्व में सत्‍तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की एक वरिष्‍ठ अधिकारी रह चुकी हैं। कहा जाता है कि किम जोंग उन ने अपने फूफा को पहले खतरनाक कुत्‍तों के सामने डाला और फिर मशीन गन से उन्‍हें भून दिया था। यही नहीं किम ने अपने फूफा के शव को आग की लपटों में फिकवा दिया था। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप के हवाले से दावा किया गया था कि किम जोंग उन ने अपने फूफा जांग सांग थायक की सिर कटी लाश को उत्तर कोरिया के अधिकारियों को दिखाया था।

छाती पर बैठकर काटा फूफा का सिर
द वाशिंगटन पोस्ट के संपादक व खोजी पत्रकार बॉब वुडवर्ड की किताब रेज में ट्रंप के हवाले से दावा किया गया है कि किम जोंग उन ने पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति को अपने फूफा की हत्या का किस्सा बताया था। साल 2013 में किम जोंग के फूफा जांग सांग थायक उत्तर कोरिया के सबसे शक्तिशाली नेताओं में से एक थे। इस किताब में बॉब वुडवर्ड ने लिखा कि ट्रंप ने उन्हें कहा कि कुछ साल पहले जब किम जोंग उन उनसे मिले तो दोनों के बीच काफी गर्मजोशी से बात हुई। ट्रंप ने किताब के लेखक से कहा कि किम मुझे हर चीज बताता है। उसने मुझे हर बात बताई। उसने अपने फूफा की हत्या की और कदमों में उसका शरीर रख दिया और फिर छाती पर बैठकर सिर काट दिया गया।

बुआ और दो सहयोगियों को भी मरवाया
हालांकि, उत्तर कोरिया ने आजतक आधिकारिक रूप से यह नहीं बताया है कि जांग सांग थायक को किस प्रकार से मारा गया। कहा जाता है कि किम के फूफा देश में कुछ सुधार करना चाहते थे जो उन्हें पसंद नहीं आया। इसी के कारण किम जोंग ने उन्हें मरवा दिया। ऐसी भी रिपोर्ट आई कि इसके बाद किम ने अपने फूफा के दो खास सहयोगियों की भी हत्या करवा दी थी। कहा जाता है कि जब किम जोंग के पिता की मौत हो गई तब वह तानाशाह के फूफा ही थे जिन्‍होंने उसे कुर्सी पर बैठने में मदद की थी। बाद में किम उनके लिए भस्‍मासुर साबित हुआ। किम जोंग उन के साथ बहुत दिनों बाद उनकी पत्‍नी री सोल जू भी नजर आईं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने