टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस साल जनवरी में अपना अब तक का सबसे ज्यादा गाड़ी बेचने का रिकॉर्ड दर्ज किया है। टाटा की 2 सबसे सफल कार जनवरी महीने भारत में बेची गई टॉप 10 कारों की लिस्ट में भी आ गई है। टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) लगातार दूसरे महीने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनकर उभरी है।
Tata Motors ने पिछले महीने Nexon SUV की 13816 यूनिट्स बेचीं, जो एक महीने में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। पिछले साल जनवरी में बेची गई 8225 यूनिट के मुकबाले में नेक्सॉन की लगभग 68 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। टाटा ने दिसंबर में नेक्सॉन की 12899 यूनिट बेचीं। यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी के रूप में हुंडई को पछाड़ने में टाटा मोटर्स के लिए सफल मॉडल साबित हुआ है। टाटा नेक्सॉन की कीमत 7.39 लाख रुपए (एक्स शोरुम) से शुरू होती है।
फीचर्स के लिहाज से टाटा नेक्सॉन में प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एलईडी डीआरएल्स, आइवरी कलर्ड बॉडी, एलईडी टेल लाइट्स, इंटिग्रेटेड स्पॉइलर, रूफ रेल्स और ड्यूल टोन पेंटजॉब दिया गया है। इसके अलावा इस कार के अंदर थ्री टोन डैशबोर्ड, टंबूर डोर मैकेनिज्म से लैस सेंट्रल कंसोल और 6.5 इंच का हरमन से सोर्स किया गया
टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह सिस्टम 8 स्पीकर्स से लैस होगा और यह ऐंड्रॉयड आॅटो को सपॉर्ट करता है। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वॉइस कमांड, रिवर्स पार्किंग कैमरा विद सेंसर्स और सेकेंड रो के पैसेंजर्स के लिए एयर वेंट्स दिए गए है।
इंजन
टाटा नेक्सॉन 2 इंजन ऑप्शंस के साथ आती है। इसमें 1.2-litre टर्बोचार्ज्ड इंजन और 1.5-litre डीजल इंजन का ऑप्शन है। पेट्रोल वैरियंट में 1.2 लीटर DOHC 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन मोटर दिया है। यह 110पीएस का पावर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल वैरियंट में 1.5 लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड रेवोटॉर्क इंजन है, जो कि 109 पीएस का पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।
Tata Motors ने पिछले महीने Nexon SUV की 13816 यूनिट्स बेचीं, जो एक महीने में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। पिछले साल जनवरी में बेची गई 8225 यूनिट के मुकबाले में नेक्सॉन की लगभग 68 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। टाटा ने दिसंबर में नेक्सॉन की 12899 यूनिट बेचीं। यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी के रूप में हुंडई को पछाड़ने में टाटा मोटर्स के लिए सफल मॉडल साबित हुआ है। टाटा नेक्सॉन की कीमत 7.39 लाख रुपए (एक्स शोरुम) से शुरू होती है।
फीचर्स के लिहाज से टाटा नेक्सॉन में प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एलईडी डीआरएल्स, आइवरी कलर्ड बॉडी, एलईडी टेल लाइट्स, इंटिग्रेटेड स्पॉइलर, रूफ रेल्स और ड्यूल टोन पेंटजॉब दिया गया है। इसके अलावा इस कार के अंदर थ्री टोन डैशबोर्ड, टंबूर डोर मैकेनिज्म से लैस सेंट्रल कंसोल और 6.5 इंच का हरमन से सोर्स किया गया
टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह सिस्टम 8 स्पीकर्स से लैस होगा और यह ऐंड्रॉयड आॅटो को सपॉर्ट करता है। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वॉइस कमांड, रिवर्स पार्किंग कैमरा विद सेंसर्स और सेकेंड रो के पैसेंजर्स के लिए एयर वेंट्स दिए गए है।
इंजन
टाटा नेक्सॉन 2 इंजन ऑप्शंस के साथ आती है। इसमें 1.2-litre टर्बोचार्ज्ड इंजन और 1.5-litre डीजल इंजन का ऑप्शन है। पेट्रोल वैरियंट में 1.2 लीटर DOHC 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन मोटर दिया है। यह 110पीएस का पावर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल वैरियंट में 1.5 लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड रेवोटॉर्क इंजन है, जो कि 109 पीएस का पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।