बेरहमी से हत्या....दो हिस्‍सों में बंटा शरीर देखकर दहशत में आए लोग - sach ki dunia, India's top news portal Get Latest News. Hindi Samachar

Breaking

बेरहमी से हत्या....दो हिस्‍सों में बंटा शरीर देखकर दहशत में आए लोग




सच की दुनिया , जबलपुर, । पनागर थाना अंतर्गत ग्राम मछला में एक 35 वर्षीय युवक का बेरहमी से कत्ल कर सिर को धड़ से अलग कर दिया गया मृतक का शव आज बुधवार को पुलिस ने खेत से बरामद किया है जघन्य हत्याकांड के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है मामले की सूचना के बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है। थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया नरेश मिश्रा 35 साल का शव खेत से बरामद किया गया है आरोपियों ने किसी धारदार हथियार से युवक का सिर धड़ से अलग कर दिया पुलिस ने पास में ही पड़े सिर और धड़ को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें