महाराष्ट्र, भारत। देशभर में एक तरफ महामारी कोरोना का हाहाकार मचा है, तो दूसरी ओर देशभर में छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं का सिलसिला रूक ही नहीं रहा, रोजाना ही अलग-अलग राज्यों से किसी न किसी हादसे की खबर सामने आती हैं। ऐसे में अब यह कोई प्राकृतिक आपदा हो या फिर आगजनी व कोई गंभीर दुर्घटना, कहीं न कहीं अनहोनी कर खबरे सुनने को ही मिलती है। अब आज शनिवार को महाराष्ट्र में मुंबई के तारदेव से आगजनी की घटना सामने आई है।
कमला इमारत की 20वीं मंजिल में लगी आग :
बताया जा रहा है कि, आज सुबह-सुबह जो आगजनी की घटना सामने आई है, वो महाराष्ट्र में मुंबई के तारदेव में भाटिया अस्पताल के पास कमला इमारत की है। यहां कमला इमारत की 20वीं मंजिल में भीषण आग भभक गई। मिली जानकारी के अनुसार, भाटिया अस्पताल के पास कमला इमारत की 20 मंजिल में लगी आग लेवल 3 की बताई जा रही है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, आग की घटना में 15 लोग झुलसे है। जले हुए लोगों में से 12 को जनरल बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है, जबकि 3 लोगों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बृहन्मुंबई नगर निगम की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई है।
आग बुझाने पहुंची की दमकल :
तो वहीं, महाराष्ट्र में मुंबई के तारदेव में भाटिया अस्पताल के पास कमला इमारत की 20वीं मंजिल में आग की घटना की जैसे ही दमकल विभाग को सूचना मिली, तो मौके पर दमकल की गाड़ियां रवाना हुई और भाटिया अस्पताल के पास कमला इमारत की मंजिल में लगी आग को बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर दमकल विभाग की 13 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं एवं दमकल विभाग की टीम ने आग को बुझाने का प्रयास किया गया। बताया जा रहा है कि, सुबह 7.30 बजे कमला बिल्डिंग की मंजिल में आग लगी है।
कैसे लगी आग :
महाराष्ट्र में मुंबई के तारदेव में भाटिया अस्पताल के पास कमला इमारत की 20 मंजिल में लेवल 3 की आग कैसे भभकी यानी आग लगने की वजह क्या है, किस वजह से आग लगी है, फिलहाल इस बारे में अभी कुछ मालूम नहीं चल सका है।