दुनिया से क्यों छिपा रहे राघव जुयाल, स्वीडिश लड़की को कर रहे हैं डेट

Raghav Juyal Is Dating A Swedish Girl: टीवी इंडस्ट्री से इस वक्त खबर आ रही हैं कि एक्टर, डांसर, होस्ट और कोरियोग्राफर राघव आजकल चोरी छिपे किसी स्वीडिश लड़की ( Swedish Girl) को डेट कर रहे हैं.

Raghav Juyal Is Dating A Swedish girl: टीवी के सबसे मशहूर डांस शो डांस दिवाने 3 (Dance DIwane 3) के होस्ट राघव जुयाल (Raghav Juyal) शो के टाइम कितनी भी मस्ती करते हों, लेकिन पर्सनल लाइफ में वो थोड़ी प्राइवेसी बनाए रखते हैं. हालांकि सोर्सेस के हवाले से पता चला है कि राघव आजकल चोरी छिपे किसी स्वीडिश लड़की ( Swedish Girl) को डेट कर रहे हैं.

लड़की का नाम सारा अर्रहुसिस (Sara Arrhusius) बताया जा रहा है, जो कि एक इंटिमेसी कॉर्डिनेटर है. सारा इंटिमेसी प्रोफेशनल्स की एक इंडियन फर्म की को फाउंडर भी हैं. राघव और सारा एक दूसरे को 2018 से डेट कर रहे हैं. सारा अक्सर इंडिया आती रहती हैं.

Raghav Juyal Is Dating A Swedish girl: टीवी के सबसे मशहूर डांस शो डांस दिवाने 3 (Dance DIwane 3) के होस्ट राघव जुयाल (Raghav Juyal) शो के टाइम कितनी भी मस्ती करते हों, लेकिन पर्सनल लाइफ में वो थोड़ी प्राइवेसी बनाए रखते हैं. हालांकि सोर्सेस के हवाले से पता चला है कि राघव आजकल चोरी छिपे किसी स्वीडिश लड़की ( Swedish Girl) को डेट कर रहे हैं.

लड़की का नाम सारा अर्रहुसिस (Sara Arrhusius) बताया जा रहा है, जो कि एक इंटिमेसी कॉर्डिनेटर है. सारा इंटिमेसी प्रोफेशनल्स की एक इंडियन फर्म की को फाउंडर भी हैं. राघव और सारा एक दूसरे को 2018 से डेट कर रहे हैं. सारा अक्सर इंडिया आती रहती हैं.

सोर्सेस की मानें तो सारा और राघव एक ट्रेक पर मिले थे. इसी दौरान दोनों को प्यार हो गया हो गया था और फिर दोनों ने समझदारी से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप जारी रखने का फैसला किया.

मिली जानकारी के मुताबिक सारा हाल ही में डांस प्लस 6 के सेट पर भी राघव से मिलने आई थी. वहीं दोनों नवंबर में कुछ खास दोस्तों के साथ गोवा में हॉलीडे मनाने भी गए थे. हालांकि दोनों ने इस मुद्दे पर कोई कंफर्मेशन नहीं दी हैं.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने