भारत के खिलाफ मिला था 399वां विकेट,1 विकेट के लिए 326 दिनों का इंतजार

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर लियोन ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ अपना 400 वां विकेट लेकर एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में लियोन ने 4 विकेट लिए। उन्होंने डेविड मलान को अपना 400वां शिकार बनाया। इससे पहले लियोन ने 399वां विकेट 326 दिन पहले भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन में ही लिया था। ऑफ स्पिनर में नाथन लियोन दुनिया में ऐसे चौथे खिलाड़ी हैं, जिनके पास यह उपलब्धि है।

ऑस्ट्रेलिया के तीसरे गेंदबाज

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास में 400 से ज्यादा विकेट लेने वालों में लियोन तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। उनसे आगे शेन वॉर्न (708) और ग्लेन मैक्ग्रा (563) हैं। बात करें दुनिया के गेंदबाजों की तो उसमें लियोन का 17वां नंबर आता है।

स्पिनर की बात करें तो लियोन दुनिया के सातवें स्पिनर हैं जिन्होंने 400 से ज्यादा विकेट लिए हैं। लेकिन इसमें भी सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर में लियोन दुनिया के चौथे गेंदबाज हैं। पहले नंबर हैं मुथैया मुरलीधरन (800), दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन (427) और तीसरे नंबर पर हैं हरभजन सिंह (417) विकेट।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने