सच की दुनिया : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हैवानियत का एक वीडियो सामने आया है. दरअसल एक व्यक्ति ने निर्ममता की हद पार करते हुए एक बेजुबान डॉगी को मार डाला. आरोपी ने डॉगी को ना सिर्फ मारा बल्कि उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर डाले. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, बेजुबान ने आरोपी के बेटे को काट लिया था. इसी बात से गुस्साए आरोपी ने धारदार हथियार से कसाई की तरह उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए. आरोपी ने डॉगी का गला काटा और फिर पूरे शरीर के टुकड़े कर दिए. सोशल मीडिया पर इस बर्बरता का वीडियो भी वायरल हो रहा है. घटना ग्वालियर के डबरा इलाके के वार्ड नंबर सिमरिया की बताई जा रही है.
आरोपी एक झोलाछाप डॉक्टर बताया जा रहा है. घटना 7-8 दिन पुरानी है लेकिन उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद पशु प्रेमियों ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है. जानकारी के अनुसार, एनिमल लवर्स आज आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे.