अर्दोआन और इब्राहिम रईसी तुर्कमेनिस्तान में मिले

ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन और ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के बीच बैठक बहुत ही दोस्ताना माहौल में हुई. ईरान का कहना है कि दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच संबंधों को और गहरा करने और द्विपक्षीय रिश्तों में कई अड़चनों को ख़त्म करने पर बात हुई है.

ईरान ने कहा है कि तुर्की से उसके रिश्ते ऐतिहासिक हैं और अर्दोआन के तेहरान दौरे में एक आयोग बनाने पर सहमति बनी है. तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से ट्वीट कर बताया गया है कि दोनों राष्ट्रपतियों की मुलाक़ात तुर्कमेनिस्तान में हुई है.

अज़रबैजान को लेकर तुर्की और ईरान में हाल के दिनों में तनाव देखा गया था. अक्टूबर महीने में तुर्की, पाकिस्तान और अज़रबैजान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास हुआ था. इसके जवाब में ईरान ने भी सैन्य अभ्यास किया था और कहा था कि "उत्तर-पश्चिमी सीमाई इलाक़ों में हमारे देश द्वारा किया जा रहा सैन्य अभ्यास संप्रभुता से जुड़ा है."

700 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करने वाले दोनों देशों के बीच अब तक रिश्ते सामान्य रहे हैं लेकिन हाल के दिनों में इनमें थोड़ी उथल-पुथल देखी गई है. अज़रबैजान और आर्मेनिया के तनाव में तुर्की और ईरान के बीच पर्याप्त मतभेद हैं.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने