Coronavirus: भारत में आज फिर कोरोना के दैनिक मामलों में हुआ इजाफा, एक दिन में 281 मरीजों की हुई मौत



Coronavirus: भारत में कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। देश में कई दिनों से लगातार कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को 34 हजार से अधिक नये केस दर्ज किए गए थे। जबकि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 35 हजार से ज्यादा नये केस दर्ज किए गए हैं और 280 से अधिक मरीजों की मौत हुई है। साथ केरल (Kerala) राज्य में चिंताजनक मामले सामने आ रहे हैं।

भारत में कोरोना संक्रमण की स्थिति

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए ताजा आकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 35,662 नये केस दर्ज किए गए हैं और 281 मरीजों की मौत हुई है। वहीं एक दिन में 33 हजार 798 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। साथ ही आपको बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए 35,662 नए कोविड-19 मामलों और 281 मौतों में से केरल में 23,260 मामले और 131 मौतें शामिल हैं।

* कोरोना के कुल मामले- 3,34,17,390

* कुल डिस्चार्ज- 3,26,32,222

* कुल एक्टिव केस- 3,40,639


* कुल मौत- 4,44,529

एक दिन में ढाई करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगा

जानकारी के लिए आपको बता दें कि शुक्रवार को एक दिन में ढाई करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है। जोकि वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इसी के साथ देश में कुल टीकाकरण का आंकड़ा 79,42,87,699 हो गया है।

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामलों ने 7 अगस्त 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था। जबकि, कोरोना के केसों ने 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। साल 2021 में भारत में कोरोना वायरस के केस 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के पार हो गए थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने