सूने मकान का ताला तोड़कर स्कूटी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चुराई हुई स्कूटी कीमती 60 हजार रुपये की जप्त

 


 


         थाना रांझी में दिनाॅक 10-7-21 को तपन क्रांति मुखर्जी उम्र 61 वर्ष निवासी साकेत नगर रांझी  ने रिपेार्ट दर्ज करायी थी कि उसके भाई तुरण मुखर्जीै  रांझी तुलसीनगर मे रहतेे है जो दिनाॅक 6-6-21 को अपने घर मे ताला लगाकर अपनी बेटी के यहाॅ पूना गये है।  आज दोपहर 1-40 बजे भाई तरूण ने फोन कर बताया कि उनके घर के दरवजे का ताला टूटा है तथा अंदर सामान बिखरा है। सूचना पाकर भाई के घर पहुंचा घर का ताला टूटा हुआ था  अंदर सामान बिखरा था गैरिज मे खडी स्कूटी क्रमंाक एमपी 20 एसडब्ल्यू  6366 गायब थी, रिपोर्ट पर धारा  457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

                 पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा लूट एवं नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुये पूर्व में घटित हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराध के आरोपियों के सम्बंध में पता करते हुये सम्पत्ति की बरामदगी हेतु समस्त थाना प्रभारियां एवं राजपत्रित अधिकारियों को आदेशित किया गया है।


              आदेश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर)/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रांझी श्री आर.के. मालवीय के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी है।

                 गठित टीम द्वारा  दिनांक 12-07-21 को पूर्व नकबजन आदित्य यादव उर्फ गुण्डी पिता शंकर यादव उम्र 22 वर्ष निवासी  बगिया टोला रांझी को संदिग्ध अवस्था मे घूमते पकड़ कर पूछताछ की गयी जिसने तुलसी नगर स्थित एक सूने मकान से स्कूटी चोरी करना स्वीकार किया आरोपी की निशादेही पर चुराई हुई स्कूटी एम.पी. 20 एस डब्ल्यू 6366 कीमती 60 हजार रुपये व ताला तोड़ने का औजार एक लोहे की राड़ जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है।

 उल्लेखनीय भूमिका - सूने मकान का ताला तोडकर स्कूटी चोरी करने वाले आरोपी को पकडने मे थाना प्रभारी रांझी श्री आर.के. मालवीय के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, रामायण मिश्रा, आरक्षक प्रदीप तिवारी, वीरेन्द्र पटेल, राहुल, अर्पित की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने