नई दिल्ली: अपने बेहतरीन डांस और दमदार अदाकारी के दम पर लोगों के दिलों में जगह बना लेने वाली बॉलीवुड एक्टक टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) मुश्किलों में फंस सकते हैं. दरअसल टाइगर के खिलाफ कोरोना वायरस के नियमों की खिलाफवर्जी करने के मामले में FIR दर्ज की गई है.
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में दोपहर 2 बजे के बाद बगैर किसी खास वजह के लोगों के आने जाने पर पाबंदी है और टाइगर श्रॉफ शाम तक बांद्रा बस स्टैंड के नजदीक घूमते पाए गए. एक खबर के मुताबिक इस दौरान उनके साथ कार में दिशा पाटनी भी मौजूद थीं. इसलिए टाइगर के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
एक खबर के मुताबिक इस मामले में टाइगर की गिरफ्तारी नहीं होगी. क्योंकि यह एक ज़मानती जुर्म है. वहीं, जब टाइगर को पुलिस ने घूमते देखा था और उनसे पूछताछ की थी तो उनकी तरफ से कोई इत्मिनानबख्श जवाब नहीं मिला था. वह ठीक से नहीं बता पाए कि वह क्यों घूम रहे हैं. हालांकि इस मामले टाइगर की जानिब से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
