हत्या का प्रयास में फरार पांच हजार का इनामी गिरफ्तार

 



सच की दुनिया | थाना लार्डगंज अन्तर्गत चौकी यादव कालोनी मेंविक्टोरिया अस्पताल से दिनाॅक 25-5-21 की रात्रि में सूचना मिली थी कि मारपीट में घायलों को उपचार हेतु लाया गया है सूचना पर विक्टोरिया अस्पताल पहुची पुलिस को घायल विशाल झारिया उम्र 18 वर्ष निवासी राॅयल अस्पताल के सामने कछपुरा ने बताया कि दि. 25-5-21 की रात में अपने घर के सामने काली जी के मंदिर के पास अपनी मौसी के लड़के नीरज के साथ बैठा था लगभग 9 बजे लकी पटैल, विशाल रैकवार, प्रिंस केवट अपने एक 17 वर्षिय साथी के साथ आये, लकी पटैल ने गाली गलौज कर उससे कहा कि तेरा भाई तरूण कहां है आज तरूण को जान से खत्म कर देगें, उसने लकी पटैल से कहा कि क्या हो गया है तो विशाल रैकवार जातिगत रूप से अपमानित करते हुये उससे तरूण के बारे में पूछने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो विशाल रैकवार, लकी पटैल, प्रिंस केवट तथा 17 वर्षिय किशोर जान से मारने की नियत से उस पर राॅड से हमला कर सिर मंे चोट पहुंचा दी वह वहीं पर गिर गया उसके भाई नीरज ने आकर बीच बचाव की कोशिश की तो चारों ने नीरज के साथ भी मारपीट की उसकी मां एवं पड़ौस के लोग आये तो चारों भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 307, 34 भादवि एवं 3(2)(व्ही) एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी लार्डगंज श्री प्रफुल्ल श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये लकी पटेल पिता राजकुमार पटेल उम्र 18 वर्ष निवासी कछपुरा बीएल मैरिज गार्डन के पास यादव कालोनी एवं विशाल रैकवार पिता किशनलाल रैकवार उम्र 24 वर्ष निवासी यादव कालोनी पटेल मोहल्ला लार्डगंज तथा 17 वर्षिय किशोर को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था जो वर्तमान मे केंद्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध है जबकि आरोपी प्रिंस केवट निवासी बीटी रोड केवट मोहल्ला मदनमहल का घटना दिनाॅक से फरार था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा 5 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया।

गठित टीम द्वारा आज दिनाॅक 3-6-21 को हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार 5 हजार रूपये के ईनामी आरोपी प्रिंस केवट उम्र 25 निवासी केवट मोहल्ला गढा को घेराबंदी कर पकडा जाकर प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।

उल्लेखनीय भूमिका - हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार 5 हजार रूपये के ईनामी आरोपी को पकडने में थाना प्रभारी लार्डगंज श्री प्रफल्ल श्रीवास्तव, उप निरीक्षक अभिलाष मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक जमुना मिश्रा, आरक्षक सुजीत, ब्रजेश, विकास, परामनंद , प्रशांत , संतोष एवं शिव डेहरिया की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने