पुलिस वर्दी की आड़ में दो सिपाही कर रहे थे आठ किलो चरस की तस्करी, जानिए कैसे हुए गिरफ्तार





चम्पावत जिले के निवासी दो सिपाही यूएस नगर के किच्छा में आठ किलो चरस के साथ गिरफ्तार हुए हैं। इनमें एक सिपाही चम्पावत कोतवाली जबकि दूसरा पिथौरागढ़ में तैनात है। दोनों सिपाही मूल रूप से चम्पावत जिले के ही निवासी हैं। यूएस नगर पुलिस ने इस मामले में दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। यूएस नगर के एसएसपी दलीप कुंवर प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा करेंगे। चम्पावत कोतवाली में तैनात सिपाही प्रदीप फत्र्याल लंबे समय से चरस तस्करी का गिरोह चल रहा था। वर्दी की आड़ में वह चम्पावत से सस्ते दामों में चरस खरीदकर यूएस नगर समेत अन्य इलाकों में तस्करी में जुटा हुआ था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सरगना सिपाही प्रदीप फत्र्याल, पिथौरागढ़ के सिपाही प्रभात बिष्ट समेत अन्य को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उनसे पूछताछ चल रही है। दोनों सिपाही मूल रूप से चम्पावत जिले के ही निवासी हैं। उनकी टैक्सी नंबर की एक वैगनआर और होंडा इमेज कार भी सीज की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने