बैंड-बाजा लेकर प्रेमी के घर बारात लेकर पहुंची लड़की,लगाया आरोप- शादी के नाम पर कर चुका है रेप



गोरखपुर: वैसे तो हमेशा लड़का एक लड़की के घर बारात लेकर जाता है. लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि लड़की बारात लेकर लड़के के घर पहुंची हो. दरअसल गोरखपुर के सरदानगर के रामपुर में ऐसा ही मामला देखने को मिला है. यहां एक लड़की गाजे बाजे के साथ बारात लेकर अपने ब्वॉयफ्रेंड के घर पहुंच गई. हालांकि अभी दो दिन बाद लड़के की शादी किसी और से होने वाली है. आरोप है कि लड़का और लड़की का पिछले 1 साल से अफेयर चल रहा था. लेकिन लड़के की आर्मी में नौकरी लगने के बाद उसके तेवर बदल गए और उसने उस लड़की से शादी करने से मना कर दिया है.

इस बात की जानकारी जब लड़की को लगी तो लड़की गाजे-बाजे के साथ अपने परिजनों को लेकर लड़के के घर पहुंच गई. इसके बाद मौकास्थल पर पुलिस पहुंची और दोनों को अपने साथ थाने ले आई. पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने का प्रयास किया जा रहा है. प्रेमिका का आरोप है कि उस लड़के का उसके साथ बीते एक साल से अफेयर चल रहा था. लड़की ने सालभर पहले लड़के पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था और इस बाबत मुकदमा भी दर्ज कराया था.

बता दें कि यह मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है. लड़की का आरोप है कि फौज की नौकरी पाने के बाद लड़का अपनी बात से मुकर गया और शादी करने से इनकार कर दिया. बता दें कि लड़की लड़के के घर बैंड लेकर पहुंची थी, इस दौरा्न दोनों पक्षों में विवाद भी देखने को मिला. लड़की का आरोप है कि लड़का दो अन्य लड़कियों से भी मंदिर में शादी कर उनकी जिंदगी खराब कर चुका है. पुलिस ाक कहना है कि इस मामले में पहले से ही मामला दर्ज है. वहीं दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है. A

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने