60 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण जप्त

 



ओमती पुलिस ने भरतीपुर में दबिश देकर कच्ची शराब उतार रहे आरोपी को पकड़ा ,  60 लीटर कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण जप्त एवं 100 लीटर लाहन किया गया नष्ट 


                 पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।


                  आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में थाना ओमती की टीम को 1 आरोपी को अवैध शराब उतारते हुये  रंगे हाथ पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।


           थाना प्रभारी ओमती श्री एस.पी.एस. बघेल ने बताया कि आज दिनांक 4-6-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि भरतीपुर में रहने वाला शंकर लाल सोनकर अवैध शराब बेचने हेतु अपने घर में गैस भट्टी लगाकर कच्ची शराब उतार रहा है। सूचना पर तत्काल पतासाजी करते हुये शंकर लाल सोनकर के घर पर दबिश दी गयी, जो अपने घर के अंदर गेैस चूल्हे में कच्ची शराब उतारते हुये मिला, घर की तलाशी ली जो घर के अंदर कुप्पियों में 60 लीटर कच्ची शराब उतारकर रखी हुई मिली इसके साथ ही कमरेां में छिपाकर रखे 7 प्लास्टिक के छोटे बडे ड्रम एवं एक टीन के ड्रम को चैक किया तो 2 ड्रमों में लगभग 100 लीटर लाहन भरा हुआ मिला, लाहन को नष्ट करते हुये ड्रम एवं 2 गेैस चूल्हा, 1 सिलेण्डर, 1 पतीला एवं 60 लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुये शंकर लाल सोनकर उम्र 59 वर्ष को अभिरक्षा में लेते हुये थाना लाया गया, शंकर लाल सोनकर  के विरूद्ध थाना ओमती धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।


 उल्लेखनीय भूमिका -    आरोपी को तैयार की हुई अवैध कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक सतीष झारिया, प्रधान आरक्षक शमीम, आरक्षक चंद्रभान, प्रमोद, ओमनाथ, विक्रम, सुमन पाण्डे, राजकुमार की  सराहनीय भूमिका रही ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने