कोरोना संक्रमित हुये पुलिस कर्मियों के इलाज के लिये के.ई.सी. इंटरनेशनल लिमिटेड पनागर ने 3 लाख रूपये कीमती ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिये



फ्रंट लाईन मे रहकर ड्यूटी करते समय कोरोना संक्रमित हुये पुलिस कर्मियों के इलाज के लिये पुलिस हाॅस्पिटल हेतु के.ई.सी. इंटरनेशनल लिमिटेड पनागर ने 3 लाख रूपये कीमती ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा को किये प्रदाय




आज दिनाॅक 7-5-2021 को पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) को के.ई.सी. इंटरनेशनल लिमिटेड पनागर के एच.आर. हेड श्री कमल मिश्रा के द्वारा पुलिस हाॅस्पिटल हेतु 3 लाख रूपये कीमती ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (ऑक्सीजन सांद्रित्र) प्रदाय किये गये।

उल्लेखनीय है कि ऑक्सीजन सांद्रित्र का मुख्य उपयोग चिकित्सा के लिए होता है। यदि फेफड़ों की कार्य-क्षमता किसी कारण घट गयी हो तो रोगी को सांद्र आक्सीजन देने से आवश्यक आक्सीजन प्राप्त हो जाती है। कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए प्रायः सान्द्र ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है।

के.ई.सी. इंटरनेशनल लिमिटेड पनागर के एच.आर. हेड श्री कमल मिश्रा ने बताया कि आर.पी.जी. ग्रुप के चेयरमैन श्री हर्ष गोयंका एवं एम.डी. श्री विमल केजरीवाल की प्रेरणा से देश के प्रमुख शहरो में लगभग 50 वेंटीलेटर प्रदाय किये गये है, जिसमें 4 वैंटीलेटर जबलपुर के शासकीय अस्पतालों में भी दिये गये है, इसके साथ ही 3 कोरोना सैम्पल कलेशन बूथ, भी जबलपुर के 3 शासकीय अस्पतालों में दिये गये हैं।

पुलिस लाईन स्थित पुलिस हाॅस्पिटल में फ्रंट लाईन मे रहकर ड्यूटी करते समय कोरोना संक्रमित हुये पुलिस कर्मियों के इलाज हेतु कोविड केयर सेैटर की शुराआत किये जाने की जानकारी रिटायर्ड डी.एस.पी. श्री हरिओम शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्री अशोक तिवारी द्वारा दिये जाने पर पुलिस लाईन स्थित पुलिस हाॅस्पिटल में भर्ती संक्रमित पुलिस कर्मियों के उपचार हेतु मुम्बई से प्राथमिकता के आधार पर एयर लिफ्ट करवाकर 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदाय किये है।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने आभार व्यक्त करते हुये कहा कि पुलिस हाॅस्पिटल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की महती आवश्यकता थी, निश्चित ही इससे पुलिस अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करवा रहे हमारे पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी लाभान्वित होंगे।

इस अवसर पर पुलिस हाॅस्पिटल में कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मियो का उपचार कर रहे डाॅ. गोपाल गुमास्ता, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्री अशोक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक अ.जा.क. श्री पंकज मिश्रा, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी उपस्थित थे।

पुलिस लाईन में पुलिस अस्पताल में कोविड केयर सैंटर सम्बंधी व्यवस्थाओं में रिटायर्ड डी.एस.पी. श्री हरिओम शर्मा का विशेष योगदान है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने