धूप में बैठा था पुलिस अधिकारी...SDM से रहा नहीं गया...छाते से दी छाँव...पुलिस और जिला प्रशासन का शानदार समन्वय

 जब  जिला प्रशासन ने दी पुलिस प्रशासन को छांव

 ईद के मौके पर बड़ी ईदगाह में नमाज अदा करने पहुंचे मुक्ति आजम मध्य प्रदेश जिसके बाद जिला प्रशासन ने उनको ईद की बधाई दी। और इसी के साथ जब जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के लोग बलदेव बाग में सघन चेकिंग कर रहे थे। उसी समय जिला प्रशासन के एसडीएम ऋषभ जैन ने देखा की कोतवाली थाने की एसआई टेकचंद शर्मा डिवाइडर पर धूप में बैठकर चालानी कार्यवाही कर रहे हैं।



 जिसके बाद उन्होंने कई बार टेकचंद शर्मा  को छांव में आने के लिए कहा। लेकिन अपनी ड्यूटी में मजबूर और पूरी इमानदारी से तन्यता से टेकचंद शर्मा  धूप में चालानी कार्यवाही करने में लगे हुए थे। जिसके बाद ऋषभ जैन से रहा नहीं गया और उन्होंने अपनी गाड़ी से छाता बुलवाकर स्वयं छाता लेकर उनको छांव देने पहुंच गए। थोड़ी देर तक को टेकचंद शर्मा  ने इस बात को ध्यान नहीं दिया कि कोई उनके पास छाता लेकर खड़ा है और उन्हें छांव दे रहा है। परंतु जैसे ही टीआई अनिल गुप्ता ने यह दृश्य देखा तो तुरंत टेकचंद शर्मा  के पास पहुंचे और उन्हें इस बात से अवगत कराया। टेकचंद शर्मा  ने भी तुरंत खड़े होकर और हाथ जोड़कर उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सर मैं छांव में चला जा रहा हूं कृपया करके आप बैठकर कार्यवाही को निगरानी में रखें। यह दृश्य इस बात का सूचक है और उन लोगों के लिए सबक है जो फालतू में और बिना वजह सड़क पर घूम रहे हैं और उनकी सुरक्षा के लिए हमारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी इमानदारी और तन्मयता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है।

ऐसे पुलिस अधिकारी एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को सच की दुनिया का सलाम 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने