थाना ओमती अन्तर्गत दिनंाक 4-5-21 की रात्रि लगभग 11 बजे घंटाघर के पास नाले किनारे हत्या होने की सूचना पर तत्काल थाना ओमती में पदस्थ उप निरीक्षक सतीष झारिया, नगर पुलिस ओमती श्री आरडी भारद्वाज मौके पर पहुचे तो ज्ञात हुआ कि घायल राबिया एवं शकील को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल विक्टोरिया ले जाया गया है विक्टोरिया अस्पताल पहुचें अधिकारियों केा मोहम्मद अजमुद्दीन उम्र 23 वर्ष निवासी चाईनीज होटल के सामने घंटाघर ने बताया कि वह सफिया के घर के बाजू में रहता है सफिया रिश्ते में उसकी बुआ है जिसकी बेटी राबिया की शादी दमोह जटाशंकर बीड़ी मौहल्ला निवासी इब्राहिम के साथ हुयी थी जिनकी तीन बेटियां है, बुआ सफिया ने नया मोहल्ला निवासी शकील को किराये से कमरा दिया था जिसमे शकील घोड़ा बांधता था और घोड़े को खिलाता पिलाता था, इब्राहिम अपनी पत्नी राबिया और शकील पर संदेह करता था दिनांक 4-5-21 की रात लगभग 10 बजे वह और शकील मंडी से चाय पीकर आये थे शकील घोड़े को दाना खिला रहा था कि उसी समय इब्राहिम पीछे बाथरूम से चाकू निकालकर लाया और शकील को गाली देकर कहने लगा आज तू मरेगा और इब्राहिम ने चाकू से हमला कर शकील को पीछे कमर में चोट पहुचा दी उसने बीच बचाव किया तो इब्राहिम ने फिर से शकील के पेट में चाकू मार दिया, शकील वहीं गिर गया वह चिल्लाया तो राबिया, बुआ सफिया और जाहरा निकल कर बाहर आयीं तो इब्राहिम ने पत्नी राबिया पर भी चाकू से हमला कर सीने में चोट पहुचा दी, राबिया वहीं पर गिर गयी तो इब्राहिम फिर से चाकू से हमला कर वायें हाथ मे चोट पहुंचाते हुये भाग गया। घायल राबिया उम्र 30 वर्ष एवं शकील उम्र 23 वर्ष निवासी नया मोहल्ला को उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल लाये थे जहां दोनों को डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों केा अवगत कराया गया सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) तत्काल मौके पर पहुंचे, घटनास्थल का सूचना पर पहुंची एफएसएल टीम की उपस्थिति में बारीकी से निरीक्षण करते हुये शव को पीएम हेतु भिजवातें हुये धारा 302, 294 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर पुलिस कंट्रोलरूम जबलपुर द्वारा वायरलेस सेट के माध्यम से सभी शहर एवं देहात के थानों को व्हाटसएप पर फरार आरोपी इब्राहिम का फोटो भेजते हुये दुपहिया , चार पहिया वाहनों एवं आटो को चैक करने हेतु बताते हुये शहर के तिलवारा, गढ़ा, गोराबजार , अधारताल , माढ़ोताल , खमरिया को नाकाबंदी प्वाइंट लगाकर शहर से बाहर की ओर जाने वाले सभी वाहनों को चैक करने हेतु बताया गया साथ ही जिला उमरिया, डिण्डौरी, सिवनी, नरसिंहपुर, कटनी , दमोह, मण्डला के पुलिस कंट्रोलरूम को फरार आरोपी इब्राहिम के संबंध में जानकारी देेते हुये व्हाटसएप पर आरोपी का फोटो भेजते हुये जबलपुर की ओर से आने वाले वाहनों को चैक करवाने हेतु बताया गया एवं स्थानीय स्तर पर टीमें गठित कर फरार आरोपी इब्राहिम के दोस्तों एवं रिश्तेदारों के संबंध में पतासाजी कर दबिश देने हेतु रवाना की गईं। दौरान पतासाजी के महानद्दा स्थित फरार इब्राहिम के मामा के टाॅल मे दबिश दी गयी जहां टाॅल के अंदर इब्राहिम उर्फ इब्बू पिता रसीद खान उम्र 28 वर्ष का छुपा हुआ मिला जिसे अभिरक्षा में लेते हुये थाना ओमती लाया गया एवं पूछताछ करते हुये घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद करते हुये प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय भूमिका - दोहरे हत्याकाण्ड के फरार आरोपी पति को चंद घण्टों में सरगर्मी से तलाश कर गिरफ्तार करने में नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आरडी भारद्वाज के नेतृत्व में गठित टीम के उप निरीक्षक सतीश झारिया, सहायक उप निरीक्षक अमर सिंह, प्रधान आरक्षक राजकुमार भांवरे, आरक्षक निखिलेश शुक्ला, राहुल मिश्रा, प्रमोद सोनी, राहुल सिंह, महेन्द्र कुमरे, राकेश चैरसिया, रूस्तम, राजन द्विवेदी, महिला आरक्षक पूजा एवं नमिता की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूषकार से पुरूषकृत करने की घोषणा की है।
Tags
crime
Jabalpur
Jabalpur City
jabalpur latest news
jabalpur latest samachar
jabalpur news in hindi
jabalpur police
morder
