अवैध कच्ची शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 60 लीटर कच्ची शराब जप्त




पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।


आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी सुश्री पूजा पाण्डे के मार्ग दर्शन में थाना रांझी की टीम द्वारा 1 आरोपी को अवैध 60 लीटर कच्ची शराब पकड़ा गया है।

थाना रांझी में आज दिनाॅक 20-5-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मुडी टोरिया सामुदायिक भवन के पीछे नरेश वंशकार अपने घर के बाउंड्री वाल के अंदर 2 जेरीकेन मे अधिक मात्रा में कच्ची शराब बेचने हेेतु रखा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देकर नरेश वंशकार को सूचना से अवगत कराते हुये तलाश ली जो अपने घर की बांउड्री वाल के अंदर 2 जैरीकेनों में 60 लीटर कच्ची शराब रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी नरेश वंशकार उम्र 29 वर्ष निवासी मुण्डीटोरिया सामुदायिक भवन के पीछे के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी रांझी श्री आर.के. मालवीय के मार्ग निर्देशन में प्रधान आरक्षक कैलाश मिश्रा, आरक्षक प्रदीप, वीरेन्द्र, राहुल की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने