जबलपुर | कोरोना से स्वस्थ होने पर आज शनिवार तीन अप्रैल को 193 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 1817 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट्स में 224 नये मरीज सामने आये हैं । कोरोना से आज स्वस्थ हुये 193 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 18 हजार 078 हो गई है और रिकवरी रेट 91.35 प्रतिशत हो गया है । कल शुक्रवार की शाम 6 बजे से आज शनिवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले कोरोना के 224 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 19 हजार 789 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में एक व्यक्ति की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 272 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1439 हो गये हैं । कोरोना की जांच हेतु आज 2126 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।
Tags
corona
corona effect
Jabalpur
Jabalpur City
jabalpur latest news
jabalpur latest samachar
jabalpur news in hindi
Top