भूमाफिया कज्जू उर्फ़ कज्जू बदमाश ने मुन्नालाल रजक की जमीन पर किया था अवैध कब्जा जिसको लेकर प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन था जिसके बाद निर्णय मुन्ना लाल के पक्ष में आने के उपरांत आज पुलिस एवं जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही के तहत करीब 6000 स्क्वायर फीट जमीन को मुक्त कराते हुए मुन्ना लाल रजक को सौंपी। वही पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा बताया गया। कदीर और कज्जू एक आदतन अपराधी है। क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर भी है जिसके ऊपर कई थानों में प्रकरण दर्ज है। इसी के तहत कदीर और कज्जू बदमाश के ऊपर ₹5000 का इनाम भी घोषित है। वह कई दिनों से फरार चल रहा है।
Tags
Jabalpur
Jabalpur City
jabalpur latest news
jabalpur latest samachar
jabalpur news in hindi
jabalpur-mafia
jabalpur-police
Top



