डिलिवरी ब्वॉय ने तोड़ी महिला की नाक, गुस्से में बोला- क्या मैं तुम्हारा नौकर हूं, कंपनी ने मांगी माफी

 


जोमैटो डिलिवरी ब्वॉय (Zomato Delivery Boy) से जुड़ा एक बेहद गंभीर मामला सामने आया. डिलिवरी ब्वॉय ने गुस्से में एक महिला की नाक तोड़ दी. जिसके बाद महिला ने एक वीडियो के माध्यम से खुद की आपबीती सोशल मीडिया पर सुनाई. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने आरोपी डिलिवरी ब्वॉय को हिरासत में ले लिया है. वहीं कंपनी ने मामले पर एक्शन लेते हुए आरोपी को नौकरी से निकाल दिया है. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि उसने महिला की नाक तोड़ दी. ये आपको बताते हैं.

दरअसल, एक महिला ने जोमैटो पर खाना ऑर्डर किया था. मगर फिर उसे कैंसल कर दिया. जिसके बाद डिलिवरी ब्वॉय खाना लेकर उसके घर पहुंचा. महिला ने खाना लेने से मना किया तो गुस्से में डिलिवरी ब्वॉय ने महिला की नाक पर घूंसा मार दिया. इससे नाक से खून बहने लगा जो वीडियो में भी नजर आया है. महिला की नाक पर वार करने के बाद आरोपी डिलिवरी ब्वॉय वहां से फरार हो गया. घटना के बाद महिला ने फौरन कस्टमर केयर में कॉल किया और सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर आपबीती लोगों को बताई.

महिला की आपबीती सुनकर लोग भी हैरान रह गए. वीडियो देखने वाले लोगों का कहना है कि इस तरह के लोगों को कंपनी कैसे रख सकती है. साथ ही जोमैटो कंपनी पर सुरक्षा के मद्देनजर कई तरह के सवाल भी उठाए जा रहे हैं. वहीं महिला ने वीडियो में बताया है कि, डिलिवरी ब्वॉय ने नाक पर मारने के बाद उससे कहा कि, “क्या मैं तुम्हारा नौकर हूं”. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

महिला ने वीडियो में अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि उस वक्त वो अकेली थी और इस कारण वह तुरंत अस्पताल गई और इलाज लिया. फिर महिला ने बेंगलुरु पुलिस से मदद की गुहार लगाई. महिला द्वारा शेयर किया गया वीडियो वायरल होने के बाद कंपनी ही नहीं बल्कि पुलिस भी एक्शन मोड में दिखी और फरार डिलिवरी ब्वॉय को कुछ घंटें में हिरासत में ले लिया गया. वहीं लोगों का आक्रोश देखते हुए जोमैटो कंपनी ने कहा कि वह पूरे मामले की कड़ी निगरानी कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने इस घटना के लिए पीड़ित महिला से माफी मांगी है. कंपनी ने अपनी तरफ से घटना पर बयान जारी करते हुए जानकारी दी कि, उन्होंने आरोपी डिलिवरी ब्वॉय को नौकरी से निकाल दिया है और कंपनी की तरफ से महिला को इलाज व पुलिस जांच में पूरी मदद दी जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने