छिंदवाड़ा । जिले के छिंदवाड़ा-बैतूल मार्ग पर मैनीखापा के पास बीती रात बस (एमपी 04 पीए 4363) दुर्घटना हुई जिसमें दो महिलाओं की मौत और 25 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लावाघोघरी थाना प्रभारी राकेश भारती के मुताबिक बस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हैं। जिसमे से 22 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही लावाघोघरी, मोहखेड़, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।