मंदसौर। होली के दिन रंगों (Colors) से सराबोर होने के बाद तालाब (Pond) में नहाने गए तीन युवक डूब गए। दो को तो जैसे-तैसे बचा लिया गया, लेकिन एक की लाश मिली। जिन्हें जिंदा खोज निकाला गया, उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल (Hospital) दाखिल कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी मिली है कि मंदसौर (Mandsaur) जिले के शामगढ़ (Shamgarh) थाना क्षेत्र के जूनापानी (JunaPani) गांव में यह घटना हुई है। तीन युवक होली (Holi) खेलने के बाद तालाब में नहाने गए थे। नहाते वक्त तीनों तालाब की गहराई में जा डूबे। आसपास के लोगों ने उनकी चीख-पुकार सुनकर बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे डूबते चले गए। काफी कोशिशों के बाद दो युवकों को बेहोशी ही हालत में निकाला गया। उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं तीसरे युवक की लाश मिली है। मामले में पुलिस (Police) ने मर्ग कायम कर लिया है। लाश को पोस्टमार्टम (PostMartum) के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। तीनों युवक जूनापानी गांव के राजपूत मोहल्ले के रहने वाले बताए गए हैं।
फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने होली की खुशी को मातम में बदल दिया है। पूरे इलाके में इसी घटना की चर्चा है। अच्छे खासे होली के माहौल में तीन युवकों के डूबने, उस पर एक की मौत और दो के अस्पताल दाखिल होने के बाद होली की खुशियां फीकी पड़ गई है।
