बैतूल, मध्यप्रदेश। MP में थमने का नाम नहीं ले रहा है सड़क हादसों का कहर, तमाम कोशिशों के बाद भी सड़क हादसे रुकने की बजाय दिन पर दिन बढ़ रहे हैं, अब हादसे का मामला मध्यप्रदेश के बैतूल से सामने आया है। बता दें कि बैतूल-परतवाड़ा स्टेट हाइवे पर झल्लार में ट्रक के कुचलने से मासूम समेत 3 लोगों की मौत हो गई है।
3 की मौत के बाद लोगों का फूटा आक्रोश :
मिली जानकारी के मुताबिक बैतूल-परतवाड़ा स्टेट हाइवे पर ट्रक के कुचलने से मासूम समेत 3 लोगों की मौत हो गई है, दर्दनाक हादसे की घटना से अफरा-तफरी और लोगों में दहशत का माहौल बन गया। वही हादसे में 3 की मौत के बाद लोगों का फूटा आक्रोश, ग्रामीणों में भारी आक्रोश है, आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया।
बता दें कि ग्रामीणों के द्वारा प्रदर्शन किए जाने की सूचना मिलने पर विधायक भी मौके पर पहुंचे, विधायक ने ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने, आक्रोशित लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा की जा रही चालानी कार्रवाई के कारण यह हादसा हुआ और तीन लोगों की जान गई, ग्रामीणों ने कहा अगर दोषी पर कार्रवाई नहीं होगी तो, उनका चक्काजाम समाप्त नहीं होगा।
आपको बताते चले कि बैतूल-परतवाड़ा स्टेट हाइवे पर झल्लार में पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई की जा रही थी, इसके चलते सड़क पर कुछ वाहन खड़े थे। तभी बैतूल से परतवाड़ा की ओर जा रहे एक ट्रक के चालक ने पुलिस को देख ट्रक भगा कर ले जाने का प्रयास किया और तभी सामने से आ रही एक बाइक पर सवार बच्ची समेत 3 को कुचल दिया, हादसे में तेनो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं इस दुर्घटना को लेकर जमकर बवाल मचा, हादसे में 3 की मौत के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम किया।