पश्चिम बंगाल के वन मंत्री राजीब बनर्जी ने पद से इस्तीफा दिया

 


  • पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव
  • राज्य के वन मंत्री राजीब बनर्जी ने अपने पद से इस्तीफा दिया
  • कैबिनेट से इस्तीफे की कोई वजह नहीं बताई

कोलकाता| ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीँ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार यानी 22 जनवरी को राज्य के वन मंत्री राजीब बनर्जी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीँ 17 दिन पहले यानी 5 जनवरी को खेल मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

सूत्रों की माने तो राजीब बनर्जी ने ममता को लिखी चिट्ठी में कैबिनेट से इस्तीफे की कोई वजह नहीं बताई है। सिर्फ इतना लिखा है कि मुझे पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला। मुझे मौका मिला, इसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। राजीब बनर्जी दोमजुर से विधायक है। उन्होंने इस्तीफे की एक कॉपी गवर्नर जगदीप धनखड़ को भी भेज दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने