एक नहीं...दो नहीं...तीन नहीं पूरे 300 सौ पेटी अवैध शराब से भरा वाहन पकड़ा गया...जानिए कहाँ





लगभग 300 पेटी अवैध शराब का परिवहन करते वाहन पकड़ाया
डिठोरी चौराहे में घंसौर से बम्हनी बंजर ले जाई जा रही थी शराब!


अबैध शराब से भरा वाहन पकड़ाया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार गाड़ी न mp 22G 3235 जिसमे लगभग 250 से 300 पेटी विदेशी शराब सिवनी के घँसोर से शराब मंडला के बम्हनी के लिए लाई जा रही थी। वही मोके में वाहन सहित चालक को भी मौके में पकड़ कर रखें हुए है। वही जिले की विदेशी शराब छत्तीसगढ़ भी पहुचाई जा रही है और आबकारी विभाग को सब पता होने के बाद भी कार्यवाही नही करता केवल उन्हें भोलेभाले लोग जो अपनी जीविका चलाने के लिए दो चार बॉटल कच्ची शराब रखते है बस उन कमज़ोर लोगों की शराब पकड़ कर अपनी काग़जी खाना पूर्ति कर लेता है और अबैध शराब माफियाओं के हौसले बुलंद है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने