आश्रम सीरीज पर अब करणी सेना का Action, भेजा लीगल नोटिस

 


मुंबई। बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम चैप्टर 2 रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर चुकी है। सीरीज को लेकर कई तरह के आरोप लगाए जा चुके हैं साथ ही इसके बॉयकॉट की मांग भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही है। हाल ही में सीरीज का ट्रेलर आउट हुआ जिसे इसके फैंस ने तो काफी पसंद किया है, लेकिन कई सारे आरोपों के बाद अब करणी सेना ने भी आश्रम चैप्टर 2 को लेकर लीगल नोटिस भेज दिया है।

करणी सेना ने आश्रम 2 के ट्रेलर समेत सीरीज पर भी पूरी तरह रोक लगाने की मांग की है। उनका मानना है कि आश्रम चैप्टर 2 हिंदू धर्म के लिए घातक साबित हो सकती है, साथ ही आश्रम के पहले पार्ट ने भी हिंदुओं की मान्यताओं को काफी ठेस पहुचांया है।

'आश्रम चैप्टर '2 में काशीपुर वाले बाबा यानी बॉबी देओल का ड्राक साइड देखने को मिलने वाला है। पहले सीजन में कहानी जहां से समाप्त हुई थी चैप्टर 2 में इसकी शुरुआत वहीं से होने वाली है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों आश्रम के चैप्टर 2 को बॉयकॉट करने की मांग चल रही है, क्योंकि लोगों का मानना है कि ये सीरीज हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाता है। साथ ही प्रकाश झा को गिरफ्तार किए जाने की भी अपील की गई है।

आश्रम 28 अगस्त को रिलीज़ की गयी थी। प्लेटफॉर्म ने जो आंकड़े जारी किये थे, उसके अनुसार दो हफ्तों में सीरीज को 200 मिलियन यानि 20 करोड़ से अधिक बार स्ट्रीम किया गया था। वहीं इसके दूसरे सीजन का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है साथ ही पहले सीजन का रिकॉर्ड तोड़ने की भी बात की जा रही है। बॉबी देओल यानी की काशीपुर वाले बाबा निराला ने और भी अधिक उत्साह और रहस्य से भरे दूसरे सीजन का वादा किया था जो कि मुफ्त में एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर 11 नवंबर 2020 से स्ट्रीम होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने