7th pay commission, Diwali Bonus : केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार ने नवरात्रि के मौके पर दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में करीब 30 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को विजयदशमी से पहले दिवाली का बोनस देने का फैसला किया गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि दिवाली का यह बोनस केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए तुरंत भेज दिया जाएगा.
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि विजयदशमी या दुर्गा पूजा से पहले ही 30 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 3737 करोड़ रुपये के बोनस का भुगतान तुरंत शुरू होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार के इस कदम से केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में सीधे तौर पर बढ़ोतरी होगी क्योंकि उनका महंगाई भत्ता वीपीआई-आईडब्ल्यू की गणना के आधार पर निर्भर है. मौजूदा समय में सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर जून 2021 तक के लिए भत्ते में वृद्धि को फ्रीज किया हुआ है.
कर्मचारियों को पिछली दर के हिसाब से 17 फीसदी डीए का भुगतान किया जा रहा है. इसका मतलब यह भी है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी में कुछ समय लग सकता है.
पिछले दिनों ही सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दिवाली प्री-पेड उपहार घोषित किया था. इस शॉपिंग कार्ड का उपयोग कर्मचारी 31 मार्च, 2021 तक कर सकते हैं.
इसके पहले सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दो साल तक घूमने के लिए एलटीए सुविधा भी उपलब्ध कराने का ऐलान किया है. उससे भी देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा. एलटीए के जरिए केंद्रीय कर्मचारी जम्मू-कश्मीर समेत देश के कई हिस्सोंं में जाकर परिवार के साथ मौज-मस्ती कर सकते हैं.