LPG Gas Cylinder Update: गैस सिलेंडर के दामों में की गई कटौती, जानें आपके शहर में क्या है रेट

नई दिल्ली: देश रसोई गैस के दामों में वृद्धि होने मात्र से घर के पूरे राशन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में खुशखबरी यह है कि सितंबर महीने में आपको गैस सिलेंडर के लिए कम दाम देने होंगे. तेल कंपनियों द्वारा 19 किग्रा के सिलेंडर के दामों में सितंबर महीने के लिए कटौती की गई है. इस फैसले के बाद से सभी महानगरो में 19 किलोग्राम सिलेंडर के दामों में 2 रुपये की की आई है. 
इंडियन ऑयल वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में 19 किलोग्राम रसोई गैस का दाम 2 रुपये सस्ता होगा यानी अब 1133 रुपये में मिलेगा, मुंबई में 1089 में मिलेगा, जोकि पहले 1091 था, कोलकाता में यही सिलेंडर 1196.50 रुपये में मिलेगा जोकि पहले 1198.50 रुपये था. वहीं चेन्नई में इसके दाम 1253 से घटकर 1250 रह हो गए हैं. बता दें कि 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडरों के दामों में कटौती नहीं की गई है. इसकी कीमती सब्सिडी के आधार पर पहले जितनी ही बनी हुई है.
लेकिन अगर चेन्नई की बात करें तो यहां 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर के दाम में 50 पैसे की कमी आऊ है. कोलकाता में भी 50 पैसे की कमी इसमें देखने को मिली है. बता दें कि जुलाई महीने में ही 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दामों में वृद्धि की गई थी, वहीं 14.2 किलोग्राम वाले सब्सिडाइज सिलेंडर के दाम जून महीने में 11.50 रुपये महंगा हुआ और मई महीने में यह लगभग 162.50 रुपये तक सस्ता हुआ था. 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने