प्रशासन की गाइड लाईन का पालन करें केशशिल्पी सैलून एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न




रेवांचल टाइम्स - सैलून एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय सेन समाज भवन प्रागंण में सैलून व्यवसाय से जुडे़ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर सम्पन्न हुई । बैठक में का.प्रदेश अध्यक्ष दिनेश बंदेवार ,वरिष्ठ संरक्षक देवकरण बोरकर ,सेवकराम बंदेवार ,मुकेश सराठे ,संतोष बंदेवार ,मुन्ना सराठे , अनिल श्रीवास के विशेष अतिथि में सम्पन्न हुई । यह जानकारी देते हुये सेन समाज के जिलाध्यक्ष सागर बंदेवार व सैलून एसोसिएशन के अध्यक्ष बंटी श्रीवास ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये सैलून व्यवसाय करने वालों को शासन प्रशासन की गाईड लाईन के अनुसार केशशिल्पी कार्य करने के बारे में अवगत कराया गया ,साथ ही जो सैलून व्यवसाय करने वाले दुकानदार अगर स्वेच्छा से अपनी सैलून दुकान बंद भी कर सकते हैं ,साथ ही कलेक्टर गाइड लाईन के अनुसार वे अपनी दुकान संचालन कर सकते हैं। साथ ही सप्ताह में एक दिन दुकान बंद करने का निर्णय लिया गया हैं। जिसमें केशशिल्पी बंधुओं ने सर्वसम्मति से अपनी सहमति जतायी हैं । बैठक में प्रदेश महासचिव नीरज सेन ,प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित बंदेवार ,अजय ससनकर ,संदीप श्रीवास ,मुकेश सराठे ,देवाराम बंदवोर ,अजय बंदेवार ,प्रदीप सेन ,यशवंत बंदेवार, पप्पू बंदेवार ,कन्हैया बंदेवार सहित केशशिल्पी बंधु विशेष रूप से उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने