एनसीबी मुंबई ने हिमाचल प्रदेश के रहने वाले राहिल विश्राम को एक किलो चरस के साथ हिरासत में लिया है। एनसीबी ने उसके पास से 4.5 लाख रुपए नकद भी जब्त किए। वह सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े अन्य पैडलरों से सीधे जुड़ा हुआ है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के (एनसीबी) जोनल डायरेक्टर ने इसकी जानकारी दी है।
इससे पहले, अभिनेता सुशांत सिह राजपूत मौत मामले में एनसीबी की हिरासत में रहे गोवा के ड्रग पेडलर क्रिस कोस्टा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गुरुवार को एनसीबी की ओर से कोस्टा को एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया था।
वहीं, ड्रग पेडलर सूर्यदीप मल्होत्रा को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। सुशांत सिंह मामले की जांच कर रही एनसीबी ने सूर्यदीप को मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती से कनेक्शन के आरोप में गिरफ्तार किया था। कहा जा रहा है कि सूर्यदीप कॉलेज के समय से ही शौविक का अच्छा दोस्त रहा है। सूर्यदीप मल्होत्रा मुंबई की नामी हस्तियों को ड्रग सप्लाई करता था।
इसलिए एनसीबी ने उसे गिरफ्तार कर बीते मंगलवार को कोर्ट में पेश किया था जहां उसे 18 सितंबर तक कस्टडी मिली थी। जबकि क्रिस कोस्टा को 17 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड मिली थी। इसलिए उसे गुरुवार को ही कोर्ट में पेश किया गया। एनसीबी कोर्ट में पेशी के दौरान सूर्यदीप को भी 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग करेगी।
