रेवांचल टाइम्स - कोरोना काल मे अवैध रेत उत्खनन करने वाले रेत माफियाओं का कहर जिले के कौने कौने की नदी हो नाले हो सब इनकी गिरफ्त पर है ये बात किसी से छुपी नही है माइनिंग विभाग भी रेत माफियाओं के सामने नदमस्तक है। वर्तमान में जिले में रेत पर प्रशासन की पूर्णतः पाबंदी है फिर रेत माफिया दिन रात रेत चोरी करते है। कुछ ऐसी ही मामला है बिछिया थाना एवं मोतीनाला थाना के सीमा क्षेत्र के गहन नाला से सामने आया है यह गहन नाला बिछिया और मोतीनाला थाना के सीमा पर है इस नाले से लगातार सिझोरा, कुड़ेला, पांडूतला, मोतीनाला आदि गांवो के दर्जनों ट्रेक्टर दिन रात अवैध रेत परिवहन करते रहते है इनको जिला प्रशासन का भय या डर नही है ये रेत चोरी करने वाले माइनिंग विभाग को चिड़ा रहे है माइनिंग विभाग पूरी तरह रेत माफियाओं सामने सुस्त है पुलिस दुरुस्त है तभी तो गहन नाला से अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों को पुलिस विभाग ने धर दबोचा जिसमें दो ट्रेक्टर अवैध रेत से भरे हुए थे एक ट्रेक्टर खाली था वही सूत्रों के मुताबिक जो खाली ट्रेक्टर उमेश राय सिझोरा का बताया जा रहा है पर ये खाली ट्रेक्टर भी गहन नाला से ही पकड़ाया है सूत्रों के मुताबिक ये सभी ट्रेक्टर अलग अलग जगह के है जानकरी अनुसार ट्रैक्टर मालिक इस प्रकार है नीतू झरिया पांडूतला, शंकर मरकाम कुड़ेला ये सभी लगातार रात दिन से अवैध रेत चोरी कर रहे थे और शासन प्रशासन के नियमों की मख़ौल उड़ा रहे थे। बताया जा रहा है कि शंकर मरकाम किसी दूसरे व्यक्ति का ट्रेक्टर किराए से लेकर अवैध रेत परिवहन करता था इन सभी का अवैध रेत से बहुत पुराना नाता हैं सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार गहन नाला से लगातार रात दिन अवैध रेत परिवहन हो रहा है ये तो सिर्फ दो तीन ही ट्रेक्टर पकड़ाए है ऐसे दर्जनों ट्रेक्टर है जो रात दिन अवैध रेत का परिवहन करते है वही पुलिस प्रशासन के द्वारा तीनों ट्रेक्टर पर चलानी करवाई करके अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रही है आज कार्यवाही और कल से फिर इन माफियाओं के काम चालू इन्हें भी पता है कि पुलिस हो या माइनिग कागज़ी कार्यवाही कर कागज़ो का पेट भर कर अपनी खानापूर्ति करती है और ये माफ़िया फ्री इन माफियाओं को न किसी की न चिंता है न ही किसी का भय ये बैखोप रात दिन सरेआम चोरी करते है।
इनका कहना है
अबैध रेत परिवहन करते ट्रक्टरो को पकड़ा है सूचना मिली थी नाले में कुछ ट्रक्टर रेत भर रहे उन सभी ट्रेक्टर पकड़ कर थाने परिसर में लाकर खड़ा किया है और लेटर बना कर माइनिंग को भेज दिया गया है इन सभी ट्रेक्टरो पर जो भी करवाई करेगी वह माइनिंग द्वारा ही की जाएगी।
कुलदीप खत्री
टीआई भुआबिछिया मण्डला