मंडला: इतने रूपये देना होगा जुर्माना, होम क्वारेंटाईन का उल्लंघन किया तो

अब होगा जुर्माना होम क्वारेंटाईन का उल्लंघन करने पर .....रुपये का

रेवांचल टाइम्स - जिले में दिन ब दिन बढ़ते कोरोना के संक्रमित मरीजो की संख्या को देखते हुए मंडला कलेक्टर ने दिया एक बड़ा आदेश मण्डला  आज 2 अगस्त 2020 कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों के द्वारा यदि होम क्वारेंटाईन का उल्लंघन किया जाता है तो ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध 2 हजार रूपये के जुर्माने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने शहरी क्षेत्र में सीएमओ नगरपालिका तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों के स्थानीय अधिकारियों को होम क्वारेंटाईन किए गए व्यक्तियों पर निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मॉस्क का उपयोग नहीं करने वाले तथा दुकानों आदि में भीड़ नियंत्रण के लिए जरूरी इंतजाम नहीं करने वाले दुकानदारों पर भी सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विदेश से आने वाले व्यक्ति अपनी जानकारी अनिवार्य रूप से जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में देंगे तथा कड़ाई से होम क्वारेंटाईन पालन करेंगे। उन्होंने जिले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अनिवार्यतः क्वारेंटाईन करने के निर्देश दिए।
और नया पुराने