अयोध्या / भूमिपूजन से पहले ट्विटर पर भगवा वस्त्र में नजर आए एमपी के पूर्व CM कमलनाथ

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए चल रहे तीन दिन के अनुष्ठान के आज दूसरे दिन रामार्चा पूजा शुरू हो गई है। काशी, अयोध्या के 9 वेदाचार्य मंत्रोच्चार के बीच पूजा करवा रहे हैं। यह छह घंटे चलेगी। यजमान के रूप में भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा और उनकी पत्नी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल राम मंदिर की नींव रखने के लिए अयोध्या में 3 घंटे तक रहेंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम के यजमान वीएचपी के प्रमुख रहे अशोक सिंघल के पुत्र सलिल होंगे। वहीं, बुधवार को राममंदिर के लिए भूमिपूजन से पहले एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ भगवाधारी हो गए हैं। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउट पर नई तस्वीर लगाई है। इस तस्वीर में वो भगवा वस्त्र में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने प्रोफाइल फोटो को भी बदल दिया है।
बता दें कि कमलनाथ मध्य प्रदेश की समृद्धि और कल्याण के लिए आज हनुमान चालीसा पाढ़ कर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'प्रिय प्रदेश वासियों, मैं आप सभी की उन्नति एवं खुशहाली के लिए कल सुबह 11 बजे "हनुमान चालीसा" का पाठ करूंगा मेरा निवेदन है कि आप सब भी अपने अपने घर या नज़दीकी मंदिर जाकर प्रभु हनुमान जी की पूजा करें और मध्य प्रदेश की खुशहाली की कामना करें।। "राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की'।

बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने ही कुछ दिन पहले ट्वीट कर कहा था कि वे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करते हैं। कांग्रेस नेता पार्टी की लीक से थोड़ा हटकर कहा था कि देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी। राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है, ये सिर्फ भारत में ही संभव है। इसके बाद कमलनाथ ने 4 अगस्त यानी की मंगलवार को हनुमान चालीसा पाढ़ करने की घोषणा की थी।
और नया पुराने