ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्यों कहा- टाइगर अभी जिंदा है, कौन है उनका निशाना?

भोपाल : राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे पूर्व कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के किसी नेता का नाम लिए बगैर हमला बोला और कहा कि 'बीते दो माह से कुछ लोग चरित्र धूमिल करने में लगे हैं, उन लोगों को बताना चाहता हूं कि टाइगर अभी जिंदा है।'
मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व वाली सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के समारोह में हिस्सा लेने आए सिंधिया ने गुरुवार को कांग्रेस नेताओं पर हमला बोला। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ​सिंह और कमल नाथ का नाम लिए बगैर कहा, "न्याय के रास्ते पर चलना हम सभी का धर्म बनता है और अगर उसके लिए युद्घ भी करना हो तो उसकी प्रथम पंक्ति में ज्योतिरादित्य सिंधिया सदैव आगे रहेगा।"
कांग्रेस के तमाम नेताओं द्वारा सिंधिया और उनके समर्थकों पर बीते दो माह से लगाए जा रहे तरह-तरह के आरोपों का जवाब देते हुए सिंधिया ने कहा, "बीते दो माह से जो लोग बार-बार कोशिश कर रहे हैं, लोगों के चरित्र को धूमिल करने के लिए, मैं उनको कहना चाहता हूं कि टाइगर अभी जिंदा है।"
करीब एक दर्जन मंत्री सिंधिया खेमे से बनें
मध्य प्रदेश के शिवराज मंत्रिमंडल में अपने करीबी एक दर्जन पूर्व विधायकों को शामिल कराने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को चैलेंज करते हुए दिखाई दिए. आपको बता दें कि कमलनाथ सरकार में सिंधिया खेमे के महज 6 विधायक ही मंत्री बनें थे जबकि शिवराज सरकार में सिंधिया खेमे के लगभग एक दर्जन मंत्री कैबिनेट में शामिल हुए हैं. शिवराज मंत्रिमंडल में ज्योदिरादित्य सिंधिया का दबदबा साफ दिखाई दे रहा था.
और नया पुराने