जबलपुर: मोबाईल छीनने वाले मोटर सायकिल सवार 2 लुटरे सहित 5 गिरफ्तार



थाना लार्डगंज अन्तर्गत पैदल जा रहे व्यक्ति से मोबाईल छीनने वाले मोटर सायकिल सवार 2 लुटरे सहित 5 गिरफ्तार

एक छीना हुआ ओप्पो कंपनी तथा एक चुराया हुआ विवो कंपनी का मोबाइल कीमती 20 हजार रुपए तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल जप्त


नाम पता गिरफ्तार आरोपी -1-राहुल उर्फ प्रथम विश्वकर्मा पिता मुन्नू विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी राधा कृष्ण मंदिर के पास बस्ती न. 1 गोहलपुर2-यश विश्वकर्मा पिता विजय विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी गली न. 1 शंाति नगर गोहलपुर3-ऋषि कोष्टा पिता मनोज कोष्टा उम्र 21 वर्ष निवासी गली न. 3 शांति नगर गोहलपुर4-विपिन चैधरी पिता वेद प्रकाश चैधरी उम्र 29 वर्ष निवासी गली न. 8 शांति नगर गोहलपुर5-17 वर्षिय किशोर निवासी खिन्नी मोहल्ला चेरीताल दमोहनाका कोतवाली

*अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी -*
थाना लार्डगंज, अपराध क्रमांक 217/2020 धारा 392 भा.द.वि., सहपठित धारा 109,411 भा.द.वि.
थाना विजय नगर अपराध क्रमंाक 124/2020 धारा 379 भादवि सहपठित धारा 109, भा.द.वि.

*जप्ती* - अप्पो एवं वीवो कम्पनी के 2 मोबाईल कीमती 20 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकिल जिस पर रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 20 एनएन 08 लिखा है।

*घटना विवरण -* 1- थाना लार्डगंज में दिनांक 13-06-2020 के 00-15 बजे राहुल नामदेव उम्र 34 वर्ष निवासी झण्डा चैक गढ़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह गोदरेज कम्पनी में मैनेजर के पद पर काम करता था, लाॅकडाउन होने के कारण उसकी जाॅब चली गई थी इस कारण दिनांक 12-06-2020 के शाम लगभग 6 बजे आटो गाड़ी से दूसरे जाॅब के सिलसिले में अपने दोस्त आशीष ठाकुर के यहां आईटीआई माढ़ोताल गया था जहां से बातचीत कर वह वापस अपने घर झण्डा चैक पैदल लौट रहा था जैसे ही उखरी चौक के आगे आदि प्लाजा के पास पहुचा वहां पर रोड किनारे साधन नहीं मिलने के कारण अपने ओप्पो कम्पनी के मोबाइल से घर पर बात करने के लिये फोन लगा रहा था रात लगभग 8-15 बजे पीछे से काले रंग की पल्सर मोटर सायकिल मैं 02 अज्ञात लड़के आये पीछे बैठे लड़के ने उसका मोबाइल छीन लिया और दोनेा भाग गये, उसने पीछा किया लेकिन पकड नहीं पाया गाड़ी में लिखा नम्बर एमपी 20 एनएन 0 लिखा देखा है आगे का नम्बर नहीं देख पाया है। रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

2- वहीं थाना विजयनगर में दिनांक 19-06-2020 की शाम लगभग 7 बजे देवेश सोनी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्रीनसिटी माढ़ोताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 15-06-2020 की रात लगभग 8-30 बजे वह अंग्रेजी शराब दुकान के बाजु में हिन्द सर्विस सेंटर के पास विजयनगर मंे खड़ा था वहां पर काफी भीड़भाड़ थी लोगों का आना जाना था, उसने अपना मोबाइल पेंट की जेब में रख रखा था, कुछ देर बाद उसने पेंट की जेब में हाथ डालकर देखा तो उसका वीवो कम्पनी का मोबाइल गायब था, कोई अज्ञात चोर उसके जेब से 16 हजार रूपये कीमती मोबाइल चोरी कर लिया है, अब तक पतासाजी करता रहा कुछ पता नहीं चल रहा है, रिपेार्ट पर धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया, इसके साथ ही पूर्व मे पकडे गये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी आरोपियों से पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच हेतु निर्देशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण डाॅ संजीव उइके, तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री रोहित काश्वानी (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा द्वारा चैकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक एस.एन. कुशवाह के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी हेतु लगाया गया ।
गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास मिले सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज, सायबर सेल की मदद एवं विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर थाना गोहलपुर बस्ती न. 1 निवासी राहुल विश्वकर्मा को पकड़कर पूछताछ की गयी जिसने बताया कि उसे उक्त मोबाईल यश विश्वकर्मा ने 2700 रूपये में बेचा है। यश विश्वकर्मा को तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये पूछताछ की गयी तो यश विश्वकर्मा ने उक्त मोबाईल खिन्नी मोहल्ला निवासी 17 वर्षिय लडके के द्वारा देना साथ ही एक और वीवो कम्पनी का मोबाईल देना बताया, 17 वर्षिय किशोर ने पूछताछ करने पर अपने साथी ऋषि कोष्टा निवासी शांति नगर गली न. 3 के साथ मिलकर अपनी पल्सर मोटर सायकिल से घटना दिनाॅक को लूट करना, एवं विजय नगर स्थित शराब दुकान के पास से एक व्यक्ति की जेब से मोबाईल चुराना स्वीकार किया। ़ऋषि कोष्टा को अभिरक्षा मे लेते हुये पूछताछ की गयी तो अपने 17 वर्षिय साथी के साथ मिलकर पैसों की तंगी के चलते लूट एवं चोरी करना स्वीकार करते हुये मोबाईल का लाॅक विपिन चैधरी से तुडवाकर यश विश्वकर्मा के माध्यम से बेचना बताया।
पकड़े उपरोक्त आरोपियों की निशादेही पर ओप्पो कम्पनी का छीना हुआ 1 मोबाईल एवं वीवो कम्पनी का चोरी किया हुआ 1 मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकिल जप्त करते हुये आरोपियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*उल्लेखनीय भूमिका-* पतासाजी कर लूट एवं चोरी के आरोपियों को पकड़ने तथा पूछताछ कर छीने एवं चुराये हुये कीमती 20 हजार रूपये के ओप्पो एवं वीवो कम्पनी के 2 मोबाईल जप्त करने में चैकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक एस.एन. कुशवाहा, प्रधान आरक्षक अभय नोरिया, कैलाश मिश्रा, श्याम सुंदर, आरक्षक मानवेंद्र सिंह, नगर रक्षा समिति सदस्य राहुल पटेल, सायबर सेल के नीरज नेगी, आरक्षक नितिन जोशी की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), ने टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
और नया पुराने