जिले में अब तक पाये गये कोरोना संक्रमितों में से आधे से अधिक स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं । इसी क्रम में कोरोना पर विजय हासिल करने वाले छह व्यक्तियों को आज शुक्रवार की शाम मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया । कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ होने पर अस्पताल से आज जिन्हें छुट्टी दी गई है उनमें
आठ वर्षीय मुशाहिद अजीज, 39 साल के मोहम्मद जमील तथा नूरजहां उम्र 60 वर्ष, शाहिना परवीन उम्र 34 वर्ष, सफीना उम्र 34 वर्ष एवं सुल्ताना बेगम उम्र 58 वर्ष शामिल हैं ।
इस तरह जबलपुर में अब तक कोरोना पॉजिटिव पाये गये 168 लोगों में से 85 स्वस्थ हो चुके हैं ।