संभागायुक्त के कलेक्टर्स को निर्देश
संभागायुक्त महेशचन्द्र चौधरी ने जबलपुर संभाग के सभी कलेक्टर्स को निर्देशित किया है कि वे अपने जिले की परिस्थिति एवं आवश्यकता का आकलन कर ग्रामीण क्षेत्रों में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से हितग्राहियों को आधार सक्षम भुगतान सेवाओं की सुविधा का लाभ दिलायें । इससे मनरेगा के मजदूरों सहित अन्य डी.बी.टी. के लाभार्थियों को नगद राशि का भुगतान हो सकेगा ।
संभागायुक्त श्री चौधरी ने कलेक्टर्स से कहा है कि वर्तमान परिस्थितियों में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के खाते में राशि अंतरित हो रही है, किन्तु ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों में पर्याप्त बैंकिंग सुविधाओं के अभाव में लाभार्थियों को समय पर राशि प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है । साथ ही बैंक की शाखाओं में अनावश्यक भीड़ बढ़ने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में कठिनाई होती है । ऐसे में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से उपलब्ध आधार सक्षम भुगतान सेवाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाना सुनिश्चित करें । डाक विभाग द्वारा डी.बी.टी. के नगद भुगतान की सुविधा का लाभार्थियों के घर तक पहुंच कर प्रदान की जा रही है । लाभार्थी एक बैंक खाते से एक दिन में 10 हजार रूपये तक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के भुगतान प्राप्त कर सकते हैं ।