jabalpur: जवाहरगंज वार्ड की उचित मूल्य दुकान निलंबित


तय समय पर दुकान नहीं खोले जाने और खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरते जाने की वजह से पारसनाथ उपभोक्ता सहकारी भंडार द्वारा जवाहरगंज वार्ड में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान को अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया है ।
 जिला आपूर्ति नियंत्रक एम.एन.एच. खान के मुताबिक इस उचित मूल्य दुकान के बिना सूचना के बंद रहने और खराब गुणवत्ता का चॉवल वितरित करने की शिकायतें प्राप्त हुई थी । कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुचिता दुबे से कराई गई जांच में इन शिकायतों को सही पाया गया । इसके अलावा यहां कई अन्य तरह की अनियमितता भी पाई गई जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने गोल घेरे नहीं बनाये जाना और उचित मूल्य दुकान को प्रदर्शित करना पीला बोर्ड नहीं लगा पाया जाना शामिल है ।
जिला आपूर्ति नियंत्रक के अनुसार जवाहरगंज वार्ड की उचित मूल्य दुकान क्रमांक-3316073 को अस्थाई रूप से निलंबित किये जाने के बाद इससे संबंधित उपभोक्ताओं को भवानी प्रसाद वार्ड स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान क्रमांक 3316047 से संबद्ध कर दिया गया है ताकि उन्हें खाद्यान्न प्राप्त करने में कोई असुविधा न हो ।
और नया पुराने