कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बनाये गये तीन कंटेनमेंट जोन को पिछले 21 दिनों से कोई नया पॉजिटिव प्रकरण नहीं आने के कारण हटा लिया गया है । जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने इस संबंध में आज रविवार की शाम आदेश जारी कर दिये हैं । हटाये गये तीन कंटेनमेंट जोन में मझौली तहसील का पोंडी-पौंडा कंटेनमेंट जोन, जबलपुर शहर में कचनार सिटी विजय नगर और बाजनामठ कंटेनमेंट जोन शामिल है ।