कोरोना जाएगा नहीं बल्कि हमारे साथ रहेगा, जिंदगी भर लॉकडाउन नहीं कर सकते : केजरीवाल

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि हम जिंदगी भर लॉकडाउन नहीं लगा सकते। कोरोना से सब कुछ बंद नहीं किया जा सकता। हमारी पहली प्राथमिकता है कि कोरोना वायरस की वजह से किसी की मौत न हो। कोरोना के मरीज ठीक होने पर हमारा जोर है।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि कोविड-19 से मरीजों की मौत ना हो। हमने संक्रमित मरीजों के लिए बड़ी संख्या में बेड का प्रबंध किया हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना जाएगा नहीं बल्कि हमारे साथ रहेगा।
केजरीवाल ने कहा कि इस वक्त दिल्ली में कोविड-19 के 17,000 से अधिक मामलों में से केवल 2,100 मरीज अस्पतालों में हैं। पिछले 15 दिनों में संक्रमण के मामलों में 8,500 की वृद्धि हुई, लेकिन केवल 500 लोग अस्पतालों में भर्ती हुए, अधिकतर लोगों का उपचार घर पर किया जा रहा है। हम अस्पतालों में बेड की उप्लब्धता के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए एक एप्प का विकास कर रहे हैं।
और नया पुराने